चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) आगामी आईपीएल (IPL 2022) सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी को खरीदने के लिए आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ लेकिन आखिर में आरसीबी ने 7 करोड़ की बोली लगाकर डू प्लेसी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। एबी डीविलियर्स के जाने के बाद एक और दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी टीम के लिए अहम भूमिका निभाता हुआ दिख सकता है। बैंगलोर टीम में शामिल होने के बाद फाफ डू प्लेसी की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। RCB ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया है, जिसमें डू प्लेसी ने कहा है कि मैं एक नई टीम के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे नीलामी में लेने, मुझपर भरोसा रखने और अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद। आरसीबी के साथ भविष्य में मिलने वाले अवसर काफी रोमांचक होंगे। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं बेहतरीन प्रदर्शन करूँ। आप सभी से जल्द ही मिलने की उम्मीद है।' View this post on Instagram Instagram Postफाफ डू प्लेसी को खरीदे जाने के बाद आरसीबी के हेड कोच ने दिया था बयानफाफ को खरीदे जाने के बाद आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने प्रतिक्रिया दी और उन्होंने ख़ुशी जताई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किये गए वीडियो में हेसन ने कहा कि, 'यह हमारी योजना का हिस्सा था। वह बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। इससे हमारी टीम का संतुलन अच्छा होता है। वह लीडरशिप का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम उनको पाकर खुश हैं।'