कर्नाटक के दो खिलाड़‍ियों को राजस्‍थान रॉयल्‍स हमेशा घर जैसा एहसास देता है

करुण नायर और केसी करियप्‍पा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स से जुड़े अपने अनुभव साझा किए
करुण नायर और केसी करियप्‍पा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स से जुड़े अपने अनुभव साझा किए

रॉयल्‍स स्‍पोर्ट्स ग्रुप मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) से पिछले कुछ सालों से जुड़े कर्नाटक के स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज करुण नायर (Karun Nair) और रहस्‍यमयी स्पिनर केसी करियप्‍पा (KC Cariappa) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रॉयल्‍स खेमे में लौट आए हैं। दोनों का ध्‍यान टीम की सफलता में योगदान देना है।

Ad

30 साल के करुण नायर ने कहा, 'जब मैं रॉयल्‍स में पहली बार आया था, तब से निश्चित ही बहुत सी चीजें बदली हैं, लेकिन यह टीम हमेशा से मुझे घर जैसा महसूस हुई। हमारी अच्‍छी संतुलित टीम है और सभी को जानने के कारण मैं यहां अपने समय का आनंद उठा रहा हूं। इस फ्रेंचाइजी के इतिहास में उत्‍साहित चरण है और मेरा ध्‍यान अच्‍छे क्रिकेट खेलने पर लगा है। मैं जानता हूं कि रॉयल्‍स हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते हैं।'

वहीं दाएं हाथ के स्पिनर केसी करियप्‍पा का ध्‍यान भारत के दो दिग्‍गज स्पिनरों के साथ काम करने पर है। करियप्‍पा को फ्रेंचाइजी के साथ दो साल हो गए हैं।

27 साल के करियप्‍पा ने कहा, 'रॉयल्‍स में लौटकर अच्‍छा महसूस हुआ। मेरा दूसरा घर। कैंप में नए तरह का एहसास है, इसका मतलब है कि हमारी टीम मजबूत है। मेरा ध्‍यान अश्विन भाई और चहल दोनों के साथ काम करने पर है। मैं युजी को लंबे समय से जानता हूं और उनसे बातचीत करके अच्‍छा लगता है। वहीं अश्विन जैसे लीजेंड टीम में हैं, तो मेरे लिए सीखने और उनसे इनपुट लेकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने का शानदार मौका है।'

संजू सैमसन अच्‍छा दोस्‍त: करुण

आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन के साथ करुण नायर पहले भी खेल चुके हैं। नायर ने कहा कि वो अपने अच्‍छे दोस्‍त के साथ खेलने को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, 'मुझे हमेशा से संजू के साथ खेलना पसंद है तो उनके साथ मैदान पर दोबारा जुड़ने के मौके का इंतजार नहीं कर सकता। हमने इतने सालों में कई बेहतरीन साझेदारियां की हैं और मैं संजू को जानकर खुश हूं। इसके साथ कुमार संगकारा और जुबीन भरुचा ने मुझ पर भरोसा जताया उसका मैं शुक्रगुजार हूं।'

करियप्‍पा ने कहा कि पिछले कुछ सीजन में रॉयल्‍स से जो अनुभव उन्‍हें मिला है, उससे उन्‍हें अपनी राज्‍य टीम में जगह पक्‍की करने में मदद मिली है।

करियप्‍पा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सर्वश्रेष्‍ठ हिस्‍सा यह रहा कि मुझे रणजी टीम में जगह मिली। मैंने हमेशा सफेद गेंद क्रिकेट खेला, लेकिन तीनों प्रारूपों में खेलना अच्‍छी भावना है और मेरे ख्‍याल से रॉयल्‍स के साथ काम करके मुझे सबसे ज्‍यादा मदद ज्ञान और अनुभव प्राप्‍त होकर हुई है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications