आईपीएल (IPL 2022) के शुरूआती मैचों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। मैदान पर तो चहल की फिरकी का कमाल दिखाई दे रहा है लेकिन मैदान के बाहर हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने एक दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी खिलाड़ी अपने निजी जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा दर्शकों के साथ साझा करते है और इस दौरान चहल ने भी यह किस्सा बताया जिसमें उनकी जान को भी खतरा था।रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर के साथ चहल ने यह किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'मैंने कभी इस किस्से के बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन आज मैं सभी को बता रहा हूँ। साल 2013 में मैं जब मुंबई इंडियंस में था तो हमारा मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिले। इस दौरान एक खिलाड़ी थे जिन्होंने काफी पी हुई थी। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूँगा। उन्होंने मुझे बुलाया क्योंकि काफी समय से वो मुझे देख रहे थे। मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझे बालकनी पर से लटका दिया।'चहल ने इस किस्से को जारी रखा और आगे बताया कि उन्होंने मुझे 15वें फ्लोर से लटका दिया था। उस समय वहां काफी लोग थे और वे सभी अचानक आये और उन्होंने सभी चीज़ों को संभाला। मैं बेहोश हो गया था और मुझे पानी पिलाया गया। जब मुझे एहसास हुआ कि यदि आप बाहर जा रहे हो तो आपको जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक किस्सा था जिससे मैं बाहर निकल कर आया क्योंकि अगर वहां कुछ गलत हो जाता तो मैं नीचे गिर जाता।'Rajasthan Royals@rajasthanroyalsRoyals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge #RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt5:24 AM · Apr 7, 20222594273Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt https://t.co/RjsLuMcZhVयुजवेंद्र चहल के इस किस्से को सुनकर सभी क्रिकेट फैन्स को झटका लगा है। आपको बता दें कि राजस्थान का अगला मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।