"टीम की कप्‍तानी करना है सपना, जीत ने इसे यादगार बनाया" , जीटी के कप्‍तान राशिद खान का बयान

राशिद खान ने बताया कि क्रिस जॉर्डन के ओवर में क्‍या रणनीति अपनाकर रन जुटाए गए थे
राशिद खान ने बताया कि क्रिस जॉर्डन के ओवर में क्‍या रणनीति अपनाकर रन जुटाए गए थे

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कमान संभाली और बेहतरीन प्रदर्शन करके यादगार जीत भी दर्ज की।

Ad

गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से मैच जीता और टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्‍तान राशिद खान ने कहा, 'टीम की कप्‍तानी करना सपना है, लेकिन जीत ने इसे यादगार बना दिया। बल्‍ले से प्रदर्शन करना विशेष रहा। जब मिलर क्रीज पर आए, तो हमने मैच को आगे ले जाने की ठानी। हमें पता था कि सात ओवर में 90 रन बना सकते हैं।'

खान ने आगे कहा, 'हमने डेविड मिलर से कहा था कि जब गेंद आपके क्षेत्र में आए तो प्रहार करना। हमारे पास अच्‍छा लोअर ऑर्डर है, जो गेंद पर तगड़ा प्रहार करे।'

क्‍या एक बल्‍लेबाज कम था, इस पर राशिद ने कहा, 'इस बारे में बातचीत हो रही थी कि पहले पांच मैचों में मुझे बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था। मैं अपने आप को एक ऑलराउंडर मानता हूं। मैं उस जिम्‍मेदारी को पूरा करना चाहता हूं। हां, हम एक बल्‍लेबाज कम के साथ खेले, लेकिन नंबर-6 और सात और अन्‍य लोगों को जिम्‍मेदारी लेने की जरूरत थी और मैच समाप्‍त करना था।'

राशिद ने आगे कहा, 'मैं अपनी बल्‍लेबाजी शैली का समर्थन करता हूं और मिलर से इस बारे में बातचीत हुई थी। ध्‍यान लगाकर गेंद पर जोरदार प्रहार करने की कोशिश करता हूं।'

क्रिस जॉर्डन के ओवर में राशिद खान ने 25 रन बटोरे थे, जिसने मैच का रुख पलटा। इस बारे में बातचीत करते हुए गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्‍तान ने कहा, 'उस समय मैंने छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने की सोची थी। मैंने मिलर से कहा था कि अगर हम ओवर में 20 रन बना लेंगे तो अगले दो ओवर में 30 रन का पीछा कर सकते हैं। भाग्‍य की बात है कि जॉर्डन ने मेरे क्षेत्र में गेंदें डाली और हमें इसका लाभ मिला।'

बता दें कि पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर (94*) और राशिद खान (40) की पार‍ियों की मदद से 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications