"लगातार रन बना रहा हूं ताकि तुम ओपनिंग में मेरी जगह ना ले सको"- चहल को बटलर का जवाब 

Neeraj
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बटलर ने लगाया था शतक (Photo Credit: IPL)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बटलर ने लगाया था शतक (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन शुरु होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और जोस बटलर (Jos Buttler) के बीच हंसी-मजाक का माहौल बना हुआ है। चहल ने मजाकिया तौर पर कई बार कहा है कि वह बटलर के साथ पारी की शुरुआत करना चाहते हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चहल ने एक बार फिर बटलर से ओपनिंग को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में बटलर ने कहा,

Ad
इस साल जबसे तुम आए हो तब से ही तुम मेरे ओपनिंग स्पॉट पर प्रेशर डाल रहे हो। ओपनिंग की जगह से तुम्हें दूर रखने के लिए मुझे थोड़ा समय लेना होगा और लगातार रन बनाते रहने होंगे।
Ad

MI के खिलाफ बटलर ने लगाया था शानदार शतक

बीते शनिवार को MI के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बटलर ने शानदार शतक लगाया था। 68 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलकर बटलर ने RR को 193/8 के स्कोर तक पहुंचाया था। बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए थे। यह IPL में बटलर का दूसरा शतक था और वह IPL में दो शतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की टीम 170/8 का स्कोर ही बना सकी थी और उन्हें 23 रनों से मैच हारना पड़ा था। यह इस सीजन MI की लगातार दूसरी हार थी। स्कोर का पीछा करते हुए MI के लिए युवा तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। IPL में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए थे।

RR को अपना अगला मैच आगामी मंगलवार (05 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है। इस सीजन अब तक RR अपने दोनों मैच स्कोर बचाते हुए जीतने वाली इकलौती टीम है।

देखें आईपीएल 2022 में MI Ke Match का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications