रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, श्रेयस अय्यर ने बताया अपने पसंदीदा कप्‍तान का नाम

भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने पसंदीदा कप्‍तान की जमकर तारीफ की
भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने पसंदीदा कप्‍तान की जमकर तारीफ की

भारतीय बल्‍लेबाज (India Cricket team) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नए कप्‍तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने राष्‍ट्रीय टीम के साथी केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की है। अय्यर ने कहा कि राहुल का शांत स्‍वभाव और मैदान पर आभास वाले फैसले लेने की क्षमता ने उन्‍हें उनका पसंदीदा कप्‍तान बनाया।

Ad

अय्यर ने इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान राहुल के नेतृत्‍व में खेला था। अय्यर ने राहुल की कप्‍तानी शैली की तारीफ की और कहा, 'उनकी कप्‍तानी में खेलना शानदार रहा। पहली बात तो वो शानदार खिलाड़ी है। जो विश्‍वास वो मैदान में लेकर आते हैं और टीम बैठकों में खिलाड़‍ियों को जिस तरह वो समर्थन देते हैं, वो शानदार है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'राहुल बेहद शांत स्‍वभाव के हैं और मैदान में वो आभास के बलबूते फैसले लेते हैं। मुझे उनकी कप्‍तानी में खेलने में मजा आया।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के हाथों में गेंद थमाई थी। अय्यर ने तीन ओवर में 21 रन दिए थे। अय्यर ने कहा, 'साथ ही उन्‍होंने मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने को दी जो कि किसी कप्‍तान ने पहले कभी नहीं किया। तो हां, वो मेरे पसंदीदा कप्‍तान है।' राहुल ने पिछले साल पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी की थी और आईपीएल 2022 में वो लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभालेंगे।

राहुल की सबसे बड़ी चुनौती

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि अगर केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए अपना आक्रामक खेल आगे नहीं लाएंगे तो उनके पास देने के लिए कोई बहाना नहीं होगा।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'राहुल के पास हार्दिक पांड्या की तरह क्‍लीन स्‍लेट है। मगर राहुल की बड़ी चुनौती है कि वो पंजाब किंग्‍स के लिए धीमा खेलते थे क्‍योंकि टीम वैसी थी। अब जिस टीम ने आपको चुना, वो आपसे धीमी बल्‍लेबाजी करने के बारे में पूछेगी। बताइए कि आप कितने अच्‍छे कप्‍तान हैं क्‍योंकि आपके पास कोई बहाना नहीं है, अब कोई कहानी नहीं है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications