"हम कोई बहाना नहीं दे सकते हैं", श्रेयस अय्यर ने केकेआर की शर्मनाक हार का प्रमुख कारण बताया 

श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमारी टीम को निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है
श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमारी टीम को निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को लगातार पांचवीं शिकस्‍त सहनी पड़ी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली केकेआर को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से हराया।

Ad

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर केकेआर को टॉस का साथ नहीं मिला और उसे पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी। केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

हार से निराश श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, 'हमने काफी धीमी शुरूआत की और कुछ विकेट भी खोए थे। शुरूआत में गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि इस विकेट पर कुल स्‍कोर बहुत था और हां, पहले हाफ में हमने जैसा खेला, उसके लिए कोई बहाना नहीं दे सकते हैं।'

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 'हमें दोबारा पीछे जाकर पता करना होगा कि कहां गलत हैं।' केकेआर अपनी सलामी जोड़ी में बार-बार फेरबदल कर रहा है। इस बारे में बात करते हुए केकेआर के कप्‍तान ने कहा, 'पिछले कुछ मैच काफी मुश्‍किल रहे क्‍योंकि हम सही ओपनिंग जोड़ी नहीं सेट कर पाए हैं। कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए तो टीम में कुछ बदलाव हुए। स्‍थायी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी लाइन-अप रखना बहुत मुश्किल है। जब आप इस लीग में खेल रहे हो, तो आपके पहले ही मैच से सही संयोजन होना चाहिए। अगर आप चले, तो वहां से आगे ले जा सकते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमें उसी के साथ खड़े रहना चाहिए, जो विकल्‍प उपलब्‍ध हैं और निडर क्रिकेट खेलनी होगी। फैसले लेने के मामले में हमें सीमित सोच से ऊपर उठना होगा। हमारे पांच मैच बचे हैं तो हमें अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अपना पूरा जोर लगाना होगा।'

यह पूछने पर कि जब खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे तो निडर क्रिकेट कैसे खेलेंगे। इस पर अय्यर ने जवाब दिया, 'मेरे ख्‍याल से हमें उन्‍हें कहना होगा कि सोचना छोड़ दें। पिछले प्रदर्शन को भूल जाएं। बस नई शुरूआत करें और अपने इरादों पर भरोसा करें। सभी की तैयारी अच्‍छी है। यह सिर्फ मानसिकता की है, जहां आपको बैठकर सोचने की जरूरत है कि मैं क्‍या सही कर सकता हूं। अति आत्‍मविश्‍वासी बन जाइए, ये ठीक है। भले ही आप गलत हुए, तो भी ठीक है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications