आईपीएल (IPL 2022) के दौरान खिलाड़ी काफी मस्ती-मजाक के मूड में होते हैं और लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई तरह की गतिविधियां करते हुए नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी भी करते हुए हुए दिखे, जो हाल ही में रिलीज हुई बीस्ट मूवी के लोकप्रिय सांग 'Arabic Kuthu' पर डांस करते हुए नजर आये। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार दो बड़ी जीत दर्ज की हैं और टीम के खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन का लुत्फ़ उठा रहे हैं।हैदराबाद फ्रेंचाइजी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और सौरभ दुबे डांस करते हुए नजर आये।सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,#बीस्ट मोड #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL #ActorVijay @nelsondilipkumar@anirudhofficial #ArabicKuthu" View this post on Instagram Instagram Postवॉशिंगटन सुंदर सबसे आगे लीड में नजर आये, जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने उनका साथ निभाया। वीडियो के अंत में सौरभ दुबे भी ग्रुप में शामिल हुए।वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिलसनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अभी तक इस सीजन सभी मैच खेलने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद हेड कोच टॉम मूडी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी की चोटिल होने की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर अपनी टीम के लिए कम से कम दो मैच नहीं खेल पाएंगे।सुंदर ने अब तक खेले चार मैचों में चार विकेट लिए हैं। 14 ओवर की गेंदबाजी के बाद सुंदर की इकॉनमी 7.85 की रही है। 21 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।सुंदर ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेली दो पारियों में 29 की औसत के साथ 58 रन बनाए हैं। 40 का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले सुंदर की स्ट्राइक-रेट अब तक 200 से अधिक की रही है।