प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम में अपनी भूमिका पर किया बड़ा खुलासा

ऋद्धिमान साहा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली
ऋद्धिमान साहा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली

ऋद्धिमान साहा (67*) (Wriddhiman Saha) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 62वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से मात दी। साहा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम में उनकी भूमिका पर बड़ा खुलासा किया।

Ad

साहा ने मैच के बाद कहा, 'टीम में मेरी भूमिका पहले छह ओवर में अपना नेचुरल गेम खेलने की है। इसके बाद मेरी ताकत का समर्थन किया गया, फिर चाहे वो स्‍वीप शॉट खेलना हो या फिर आगे बढ़कर लंबे शॉट लगाना हो।'

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ऋद्धिमान साहा ने 57 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेली। मैच के बाद साहा ने कहा, 'मैं लंबे समय से खेल रहा हूं। मगर यहां का प्रबंधन ग्रुप का ध्‍यान रखता है। मुझे शुरूआत में मौका नहीं मिला, लेकिन जब मौका मिला तो मैंने अपनी योजनाओं का ढंग से उपयोग किया।'

मैच के बारे में बात करते हुए साहा ने कहा, 'हम लोग बड़े लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर रहे थे। इसलिए मैंने पावरप्‍ले में जोखिम उठाया और इसके बाद जरूरत नहीं पड़ी क्‍योंकि जरूरी रन रेट 6 के नीचे था। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब देखा कि कुछ गेंदें रुककर आ रही हैं। इसलिए मैंने सोचा कि शुरूआत में ही जोखिम उठा लूं और फिर आसानी से खेलूंगा।'

गुजरात टाइटंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार पराजित किया। इससे पहले 17 अप्रैल को दोनों टीमें पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में आमने-सामने हुई थी। तब गुजरात टाइटंस ने 1 गेंद शेष रहते तीन विकेट से मैच जीता था। सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 169/5 का स्‍कोर बनाया था। गुजरात ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications