IPL 2023 : पूर्व खिलाड़ी ने RCB के घरेलू रिकॉर्ड पर जताई चिंता, खिलाड़ियों की चोट को लेकर भी दी प्रतिक्रिया 

मुंबई के खिलाफ खेलें अपने 30 मुकाबलों में केवल 12 मुकाबले ही जीती है आरसीबी
फॉर्म और चोट भी आरसीबी की चिंता का सबब - आकाश चोपड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आज अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। इस भिड़ंत के पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी के खराब घरेलू रिकॉर्ड पर अपनी चिंता जाहिर की है।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

"आरसीबी का घरेलू मैदान पर खराब रिकॉर्ड उनके लिए इस साल के आईपीएल में एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। और अगर उनके घरेलू मैदान पर खेले मैचों पर नजर डालें तो, उनका रिकॉर्ड दिल्ली के बाद सबसे खराब है।"

फॉर्म और चोट भी चिंता का सबब

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस पूर्व खिलाड़ी ने 3 बार की आईपीएल फाइनलिस्ट रही आरसीबी के खिलाड़ियों के फॉर्म और चोट पर भी बात करते हुए कहा,

"जोश हेजलवुड अब तक टीम के लिए उपलब्ध नहीं है, और ना तो मैक्सवेल उपलब्ध है। वानिन्दु हसारंगा जो इस टीम के सबसे मजबूत स्तंभ में से एक है, वो भी इस मैच के लिए टीम के साथ नही हैं। टीम ने उन पर काफी निवेश किया था, और वह पिछले सीजन इस पर सौ फीसदी खरे भी उतरे थे। रजत पाटीदार भी चोट के कारण बाहर है। इस तरह आरसीबी चारों तरफ से ही समस्याओं से घिरी है।"

आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि हसारंगा का टीम में ना होना, आरसीबी के स्पिन विभाग को काफी कमजोर कर देगा। उन्होंने इस मैच के लिए ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसी, डेविड विली और रीस टॉपली को आरसीबी के अंतिम 11 में जगह दी, जो उनके नजरिए से 4 विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर इस मैच में खेलने उतरेंगे।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफी अपने नाम की हुई हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications