'जिंदगी में बहुत कम चीजें मुझे खुश करती हैं', एबी डीविलियर्स ने अपने परिवार संग बिताये खास पल

एबी डीविलियर्स ने मुंबई में अपने परिवार के साथ शानदार समय बिताया
Photo Courtesy : AB de Villiers Instagram

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने मुंबई में अपने परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताया। एबीडी पिछले सप्‍ताह भारत में आरसीबी अनबॉक्‍स इवेंट में शामिल होने आए थे। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल (Chris Gayle) को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

Ad

एबी डीविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया और तब से वह मैदान से दूर हैं। आरसीबी के साथ उनका आखिरी सीजन 2021 का रहा। अपने आखिरी मैच में एबी डीविलियर्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 11 रन बनाए थे। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में सुनील नरेन ने डीविलियर्स को अपना शिकार बनाया था।

स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें वो अपने परिवार के साथ मुंबई में खुशनुमा समय बिताते हुए नजर आए। एबी डीविलियर्स के साथ उनकी पत्‍नी डेनियल और तीन बच्‍चे हैं। इस कपल की बेटी येंटे डीविलियर्स और दो बेटे जॉन रिचर्ड व अब्राहम डीविलियर्स साथ हैं।

फोटोज में दिख रहा है कि इस परिवार ने कई गतिविधियों का आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए। एबी डीविलियर्स ने इस पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'पारिवारिक आनंद दिन मुंबई के 'द गेम पलासियों' में। इस जिंदगी में अपने बच्‍चों को मस्‍ती करते हुए देखने के अलावा बहुत कम चीजें हैं जो मुझे खुश करती हैं।'

ध्‍यान दिला दें कि एबी डीविलियर्स विराट कोहली के बाद आरसीबी के दूसरे सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर हैं। पूर्व बल्‍लेबाज ने 157 मैचों में 4522 रन बनाए हें। एबी डीविलियर्स ने 2008 से 2010 तक दिल्‍ली का प्रतिनिधित्‍व किया और फिर वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े थे। वैसे, एबी डीविलियर्स के ओवरऑल आईपीएल करियर पर ध्‍यान दें तो उन्‍होंने 184 मैच खेले, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतकों की मदद से 5162 रन बनाए। उनकी औसत 39.71 की रही और स्‍ट्राइक रेट 151.69 का रहा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications