दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) भले ही इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का हिस्सा नहीं हैं लेकिन मैदान के बाहर से भी वो आईपीएल से जुड़े हुए हैं और इसे फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने इस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक अहम बात भी कही है, जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया है।दरअसल, डीविलियर्स ने आईपीएल के डिजिटल प्रसारक जियो सिनेमा पर एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान उनके पूछा गया कि इस आईपीएल में ‘GOAT’ यानि ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम आप किसे मानते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इस आईपीएल में उनके हिसाब से सबसे महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं।एबी डीविलियर्स का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि जो भी धोनी के हेटर्स डीविलियर्स से उनकी तुलना कर ट्रोल करते हैं उनके लिए यह करारा जवाब है।Dwarkesh Dhfm@DhfmDwarakesh"MS Dhoni" is the GOAT of IPL - Ab De VilliersSlipper shot to #Dhoni haters who trolled him comparing to #Abd Only one Super One MS Dhoni 🦁286"MS Dhoni" is the GOAT of IPL 🐐💛 - Ab De VilliersSlipper shot to #Dhoni haters who trolled him comparing to #Abd 😂🔥Only one Super One MS Dhoni 🦁🔥 https://t.co/cd3pwkyO1tवहीं, इस इंटरव्यू के दौरान डीविलियर्स ने एक प्रश्न का ऐसा जवाब भी दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उनके पूछा गया कि वो भविष्य में किसे भारत के कप्तान के तौर पर देखते हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वो इसके जवाब में केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने बताया कि वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भविष्य में भारत के कप्तान के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा-“संजू सैमसन, हम सभी जानते हैं, एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी कैसी है? मुझे लगता है कि पहली बात जो मेरे दिमाग में आती है वह है उनका संयम। शांत, तनावमुक्त किस्म का आदमी। वह कभी भी किसी चीज से परेशान नहीं दिखते, जो एक कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा संकेत है। रणनीतिक रूप से मुझे लगता है कि वह काफी मजबूत हैं।