आरसीबी (RCB) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) पिछले कुछ महीनों से भारत में हैं और वह आईपीएल (IPL 2023) का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। डीविलियर्स 16वें चरण की शुरुआत में ही भारत आ गए थे और उनके लिए आरसीबी ने एक खास इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें डीविलियर्स और क्रिस गेल (Chris Gayle) को सम्मान के तौर पर हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। इस दौरान रविवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व बल्लेबाज डीविलियर्स ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।दरअसल, एबी डीविलियर्स की भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री से काफी अच्छी दोस्ती है। यूजी और डीविलियर्स साथ में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेला है। इस बीच रविवार को डीविलियर्स ने मुंबई में इस कपल से खास मुलाकात की जिसकी दो तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।तस्वीरों को साझा करते हुए एबी डीविलियर्स ने कैप्शन में लिखा,भारत की यात्रा मेरे खास दोस्तों को देखे बिना पूरी नहीं होती। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल की ओर से खेलते हुए दिखे थे। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। दाएं हाथ के लेग स्पिनर चहल ने 14 मैचों में 8.18 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किये। मेगा लीग में चहल राजस्थान की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।गौरतलब है कि चहल ने इस सीजन में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। इस मामले में उन्होंने सीएसके के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा। अपने आईपीएल करियर में चहल 145 मैचों में 187 विकेट झटक चुके हैं।