लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल (IPL) 2023 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें लखनऊ के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। पांड्या की यह गेंद इतनी शानदार थी कि मार्करम हक्के-बक्के रह गए। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है।क्रुणाल पांड्या ने एडेन मार्करम को किया क्लिन बोल्डदरअसल, लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या पारी का 8वां ओवर करने आए थे। इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने लगातार 2 विकेट चटकाए। पांड्या ने पहले इस ओवर की पांचवी गेंद पर सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को LBW आउट किया। जिसके बाद बैटिंग करने उतरे हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम को पांड्या ने खाता खोलने तक का भी मौका नहीं दिया और ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पांड्या की यह गेंद मार्करम को चारो खाने चित्त करते हुए ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। मार्करम भी इस गेंद को देखकर दंग रह गए। वहीं, मार्करम के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।IndianPremierLeague@IPLKrunal Pandya on song here!Picks up two key wickets in as many deliveries.Anmolpreet Singh and Aiden Markram depart.Live - bit.ly/TATAIPL-2023-10 #TATAIPL #LSGvSRH #IPL202355033Krunal Pandya on song here!Picks up two key wickets in as many deliveries.Anmolpreet Singh and Aiden Markram depart.Live - bit.ly/TATAIPL-2023-10 #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 https://t.co/33W5Uf4Gpvबता दें कि सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम नेशनल ड्यूटी के चलते पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन वह इस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर आउट हो गए।सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।