IPL 2023 में (10 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर चेन्नई की टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई को मात दी थी। वहीं दिल्ली ने आरसीबी को हराया था। ऐसे में दोनों टीमें अभी अच्छी लय में है और इस मैच में अपनी जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं मैच से पहले चेन्नई के स्टार अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रहाणे नेट्स में क्लासिकल अंदाज में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।नेट्स में रहाणे का दिखा क्लासिकल टचचेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रहाणे नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। नेट्स में शुरुआती कुछ गेंदों को रहाणे डिफेंस करते दिखते हैं। वहीं इसके बाद वह एक गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट भी लगाते हैं। सीएसके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रहाणे का एक चतुराई भरा स्कूप शॉट भी देखने को मिलता है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला आईपीएल के मौजूदा सीजन में जमकर चला है। उन्होंने अबतक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40.83 के औसत और 181.48 के शानदार स्ट्राइक रेट से 245 रन निकले हैं। रहाणे इस आईपीएल में दो बार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। रहाणे का आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक अलग ही अंदाज फैंस को देखने को मिला है। बैटिंग में वह पहले से ज्यादा कलात्मक शॉट्स लगाते हुए नजर आ चुके हैं। रहाणे जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसी फॉर्म में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं तो चेन्नई की जीत की राह आसान हो जाएगी।