IPL 2023 : वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर का बड़ा दावा, कहा मेरे देश ने भी मेरे लिए उतना नहीं किया जितना KKR ने किया

अपने हमवतन खिलाड़ी सुनील नारेन के साथ आईपीएल के दौरान आंद्रे रसेल
अपने हमवतन खिलाड़ी सुनील नारेन के साथ आईपीएल के दौरान आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर बड़ा दावा किया है। रसेल ने कहा है कि इन कुछ सालों में ना तो किसी फ्रेंचाइजी ने, ना ही उनकी देश की टीम ने उन पर उतना निवेश किया जितना KKR ने किया है।

Ad

रसेल 2014 में KKR के लिए डेब्यू करने के बाद से इस टीम का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अब तक इस टीम के एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाई है। KKR की पहली आईपीएल खिताबी जीत में भी रसेल ने अहम किरदार निभाया था।

मेरे घुटने के इलाज में KKR ने की मेरी बहुत मदद - आंद्रे रसेल

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रसेल ने बताया कि कैसे केकेआर फ्रेंचाइजी ने उनके घुटने का इलाज करवाने में मदद की। रसेल ने कहा,

मैं कुछ साल पहले जहां था, केकेआर ने सचमुच मेरे लिए चीजों को किया और मुझे मेरे घुटने का सही उपचार करवाने के लिए भेजा। ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए बहुत खास है। सच में उतना तो ना ही किसी और फ्रेंचाइजी ने मेरे लिए किया ना ही मेरे देश ने।

रसेल ने आगे बात करते हुए कहा कि वह KKR का हिस्सा होने पर खुश हैं और आईपीएल में किसी भी अन्य टीम के लिए खेलते हुए अपने आप को नहीं देखते हैं। रसेल ने कहा,

मैं यहाँ खुश हूँ। मैं इस टूर्नामेंट में किसी भी दूसरे फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचता क्योंकि मैं यहाँ लगभग 9 साल से हूँ। इतने सालों से यहाँ हूँ, मैं इन लोगों से मिलता हूँ, हर साल उनके करीब हो जाता हूँ। जब क्रिकेट नहीं होता, तब भी मैं मिस्टर वेंकी मैसूर के साथ बात करता हूँ। मैं उन्हें देखता हूँ, मैं उनका सचमुच सम्मान करता हूँ।

बता दें कि रसेल के लिए अबतक का आईपीएल 2023 सीजन कुछ खास नहीं रहा हैं लेकिन आज उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 19 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालाँकि, उनकी टीम को मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications