KKR टीम से जुड़ा बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी, पहली बार खेलेगा IPL

Photo Courtesy : Kolkata Kinght Riders Twitter
Photo Courtesy : Kolkata Kinght Riders Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल (IPL 2023) के अभियान की शुरुआत भले ही हार सी की हो लेकिन पिछले दो मुकाबलों में इस टीम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए जीत प्राप्त की है। कल गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। केकेआर का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा लेकिन उससे पहले टीम नाइट राइडर्स से बांग्लादेश (Bangladesh) के दिग्गज खिलाड़ी लिटन दास (Litton Das) जुड़ गए हैं।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि लिटन दास पहुँच गए हैं। पिछले साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिटन दास को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था और अपनी टीम में शामिल किया था। केकेआर ने लिटन दास के पहुँचने के फोटो साझा किये हैं और कैप्शन में लिखा है कि, 'पौचे गेचे , लिटन दा।' बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स और केकेआर के समर्थकों ने उनका स्वागत कमेन्ट करते हुए किया है।

Ad

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने लिया आईपीएल से नाम वापस

IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की समस्या से गुजर रही है। टीम में शामिल बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। शाकिब ने फ्रेंचाइजी को उपलब्ध न रहने की सूचना दे दी है और माना जा रहा है कि लीग में उनकी अनुपस्थिति का कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता और निजी मुद्दे हैं। इसके अलावा टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण इस बार आईपीएल में कोलकाता टीम का हिस्सा नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी नितीश राणा निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications