IPL 2023 में जलवा दिखाने आएंगे बेन स्टोक्स, खुद की उपलब्धता के बारे में दी बड़ी जानकारी 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन में अपनी उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, स्टोक्स वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त की। वहीं, मैच के बाद स्टोक्स ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि वह चोट के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने जा रहे हैं।

Ad

बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में केवल दो ओवर की गेंदबाजी की। स्टोक्स दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय भी घुटने की समस्या से जूझते नजर आए। उन्होंने पहली पारी में 27 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 116 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, लेकिन अंत में इंग्लैंड को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

स्टोक्स ने वेलिंग्टन में दूसरे टेस्ट के बाद कहा, "मैं आईपीएल में जा रहा हूं। फ्लेमिंग के साथ मेरी बातचीत हुई है और वह मेरे शरीर की स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं। यह इस समय सप्ताह-दर-सप्ताह का मामला है।"

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेलने वाले स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौरतलब है कि स्टोक्स ने इस महीने की शुरुआत में संकेत दिया था कि वह शायद आयरलैंड के खिलाफ 1 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट की तैयारी के लिए आईपीएल 2023 के प्लेऑफ को मिस करेंगे। वहीं, एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी और स्टोक्स ने कहा कि वह फिट हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में कर्तव्य उनकी प्राथमिकता है।

बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। इस बीच स्टोक्स ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ अपने खेलने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं।

'झूठ नहीं बोल रहा' - बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 13 में से 10 टेस्ट जीते हैं। उन्होंने और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकलम ने इंग्लैंड क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है। हालांकि, स्टोक्स ने एशेज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सामने से नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि उन्होंने स्वीकार किया कि चोट की चिंता उन्हें पीछे खींच रही है।

स्टोक्स ने आगे कहा, "मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, यह जानकर बहुत निराशा होती है कि कुछ ऐसा है जो मुझे प्रदर्शन करने से रोक रहा है। भूमिका मैंने पिछले 10 साल में निभाई है। एशेज से पहले बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेरे पास अभी चार महीने का समय है क्योंकि मैं बर्मिंघम में पहले टेस्ट में अपनी भूमिका ठीक से निभाना चाहता हूं। मैं अपने आप को इस बारे में चिंता न करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर देने के लिए वह सब कुछ कर रहा हूँ जो मैं कर सकता हूँ।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications