कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहम मुकाबला खेला जायेगा। लेकिन इससे पहले आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ अपने One8 रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर इसे जुडी कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) नजर आ रहे हैं।विराट कोहली One8 कम्यून के कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। ये सभी रेस्टोरेंट्स वर्तमान में दिल्ली, पुणे, मुंबई और कोलकाता में संचालित होते है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों की फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में फाफ डू प्लेसी, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल नजर आ रहे हैं।Rahul VBs@iamrahulvbsA little fan clicked picture with Virat Kohli, Glenn Maxwell and Mohammad Siraj. Captain Faf du Plessis among others visits @one8world King Kohli's Restaurent in Kolkata ahead of IPL 2023 KKR vs RCB.#IPL2023 #KKRvRCBA little fan clicked picture with Virat Kohli, Glenn Maxwell and Mohammad Siraj. Captain Faf du Plessis among others visits @one8world King Kohli's Restaurent in Kolkata ahead of IPL 2023 KKR vs RCB.#IPL2023 #KKRvRCB https://t.co/O0T8I9TrnkRCB ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की दी करारी मातरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है, जिसमें किंग कोहली और कप्तान डू प्लेसी का बहुत बड़ा योगदान रहा। चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से पा लिया। इस दौरान विराट कोहली ने 49 गेंदों अपर 82 रनों की नाबाद पारी खेली तो फाफ डू प्लेसी ने भी 73 रनों की जोरदार पारी खेली थी।ईडन गार्डंस में अब टीम के सामने केकेआर की चुनौती होगी। हालांकि केकेआर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के विरुद्ध हार मिली है और उनकी टीम पलटवार करने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली और उनके फैन्स को उम्मीद होगी कि इस बार भी कोहली का बल्ला चले और वह टीम को लगातार दूसरी जीत दिलवाए। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन इस बार टीम मजबूत नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार है।