चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Raydu) दूसरी बार पिता बने हैं, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने फैंस को एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी जो कि वायरल हो रही है।बता दें कि 37 वर्षीय अम्बाती रायडू की पत्नी चेन्नूपल्ली विद्या ने मंगलवार को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। रायडू साल 2020 में पहली बार पिता बने थे। वहीं, इस खास मौके पर सीएसके ने रायडू को बधाई देने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज रायडू की बड़ी बेटी विविया अपनी छोटी बहन के साथ दिख रही हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,दो गुना हुई सुपर डैड की खुशी। रायडू और उनके परिवार को बधाई। View this post on Instagram Instagram Postसीएसके द्वारा साझा किये इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और ज्यादातर फैंस कमेंट्स में रायडू को बेटी के जन्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब अगले मैच में रायडू के बल्ले से जरूर बड़ी पारी आएगी।वहीं, दूसरी ओर रायडू ने भी फैंस के साथ अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया। उन्होंने तस्वीर को पोस्ट करते हुए उसे कैप्शन दिया, 'बेटियां होती हैं सच्चा वरदान।' View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो आईपीएल 2023 में 37 वर्षीय रायडू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेले 12 मैचों में उन्होंने 15.25 की औसत से सिर्फ 122 रन बनाये हैं जिसमें 27* रन उच्चतम स्कोर रहा है।गौरतलब है कि सीएसके के 13 मैचों के बाद 15 अंक हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लीग स्टेज में चेन्नई को अभी अपना एक और मैच खेलना है। 20 मई को एमएस धोनी की सेना दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी जिसे जीतकर चेन्नई प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।