IPL 2023 : एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, ट्रेंट बोल्ट नहीं होंगे RR का हिस्सा

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) का 17वां मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है जिसमें मोइन अली और महेश तीक्षणा को शामिल किया गया है, तो संजू सैमसन ने भी रॉयल्स की टीम में अहम बदलाव किये हैं। राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस मुकाबले से हल्के निगल की वजह से बाहर हैं।

Ad

टॉस जीतकर एमएस धोनी ने गेंदबाजी चुनी और परिस्थितियों को लेकर कहा कि, 'आज की पिच थोड़ा स्लो हो सकती है और पहले मैच से थोड़ी अलग होगी। मैच में ड्यू का असर देखने को मिल सकता है।' संजू सैमसन ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना था और इसी सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन अब हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी और मोमेंटम को जारी रखना होगा। चेपॉक के मैदान पर हम काफी समय बाद खेल रहे हैं। हमारी टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है।

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। तालिका में रॉयल्स शानदार नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है और पांचवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की अंतिम ग्यारह

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, महेश तीक्षणा, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

राजस्थान रॉयल्स की अंतिम ग्यारह

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications