आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अभियान को खत्म हुए कुछ दिन बीत चुके हैं लेकिन क्रिकेट फैंस के बीच अभी भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले की चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर भी एक एक बाद चेन्नई की शानदार जीत के बाद के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच सीएसके टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए आईपीएल ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया, जिसका वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।बता दें कि 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेटों से मात देकर ट्रॉफी जीती थी। वहीं, इस जबरदस्त जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ी चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक वायरल ट्रेंड को फॉलो करते दिख। इस वीडियो में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ट्रॉफी को हाथ में लिए खिलाड़ियों के बीच में पहुंचते हैं, इसके बाद सभी खिलाड़ी ऊपर की तरफ देखते हुए पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाते हैं। इसमें जड्डू का अंदाज सबसे निराला दिखाई देता है।आप भी देखें यह वीडियो:Chennai Super Kings@ChennaiIPLReeling it in Super style 🫶#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁 519727304Reeling it in Super style 😍🫶#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁 💛 https://t.co/CMos0tBgUNगौरतलब है कि इस मैच में चेन्नई के जीत के हीरो रविंद्र जडेजा ही रहे थे। उन्होंने मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले छक्का और फिर छठी गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। जड्डू ने 6 गेंदों पर नाबाद 15 रनों की पारी खेली थी।मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की चेन्नई ने की बराबरीचेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराने के साथ ही आईपीएल की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया। इसके साथ ही माही की सेना ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भी आईपीएल के खिताब पर पांच बार कब्जा जमाया है।