आईपीएल 2023 के फाइनल का इंतजार अब खत्म हो गया है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में पहुंच गई है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं फाइनल के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने फैंस के चहेते और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर थैंक्स कहा है।तुषार देशपांडे ने माही पर लुटाया प्यारचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस सीजन उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है। तुषार का माही के प्रति यह प्यार फैंस को खूब रास आ रहा है। तुषार के ट्वीट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्हें विंग्स ऑफ फायर बतलाया था जो मैच के महत्वपूर्ण मौके पर ब्रेकथ्रू दिलाते हैं। तुषार ने सीएसके के इसी ट्वीट के रिप्लाई में महेंद्र सिंह धोनी को थैंक्स कहा है।Tushar Deshpnde@TusharD_96Grateful forever for the opportunity given this season by our #Thala Maahi bhai🏼@ChennaiIPL twitter.com/chennaiipl/sta…Chennai Super Kings@ChennaiIPLThe wings of fire that gave us crucial breakthroughs!#RoarToFinale #WhistlePodu #Yellove 🦁 @TusharD_9613220874The wings of fire that gave us crucial breakthroughs!🔥#RoarToFinale #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @TusharD_96 https://t.co/qoElmed1tZGrateful forever for the opportunity given this season by our #Thala Maahi bhai🙏🏼💛❤️@ChennaiIPL twitter.com/chennaiipl/sta…आपको बता दें कि तुषार देशपांडे के लिए आईपीएल 2023 का मौजूदा सीजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन अपनी गेंदों से विरोधी टीमों पर जमकर कहर बरपाया है। तुषार ने अबतक इस सीजन में 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। एक ओर महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे।