चेन्नई सुपर किंग्स आज (30 अप्रैल) आईपीएल (IPL) 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। इस बीच सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK ने प्रैक्टिस में बहाया पसीनाचेन्नई फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जहां कप्तान एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखे तो वहीं आकाश सिंह, एम पथिराना और महेश तीक्षणा बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर कह सकते हैं कि येलो आर्मी पंजाब किंग्स से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और तीन मैचों में हार मिली है। वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 मैच में हारे हैं। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को राजस्थान ने 32 रन से हराया था तो पंजाब किंग्स को भी अपने पिछले मैच लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ 56 रनों से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।