भारत के पूर्व कप्तान और CSK के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं तो सीएसके चार बार आईपीएल चैंपियन बनी है। धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट, चीते की स्पीड से विकेटकीपिंग और उनकी मैच फिनिशिंग स्टाइल का हर कोई दिवाना है। धोनी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और चतुर कप्तानी से वो मुकाम हासिल कर लिया है जो किसी और के लिए कर पाना लगभग नामुमकिन है।इस बीच एमएस धोनी आज (12 अप्रैल) आईपीएल में इतिहास (IPL) रचते हुए बतौर कप्तान सीएसके के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे हैं। धोनी की टीम अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। वहीं, इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर धोनी के सम्मान में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के प्लेयर्स धोनी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।"थाला का सम्मान और उनकी चुनौती के लिए तैयार हैं"राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर समेत टीम के अन्य खिलाड़ी सीएसके कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में संजू सैमसन कहते हैं कि "जब आप धोनी के बारे में सोच रहे होते हैं तो आप सिर्फ धोनी के बारे में ही सोचते हैं। उनके लिए वही सम्मान और वही प्यार हमेशा दिल में है।" वहीं, जोस बटलर कहते हैं "मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता है।" फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "थाला का सम्मान और उनकी चुनौती के लिए तैयार हैं।"Rajasthan Royals@rajasthanroyalsRespect for Thala. And ready for his challenge. 2105420Respect for Thala. And ready for his challenge. 🔥💗 https://t.co/tT5JsCe1hwबता दें कि इस मैच से पहले धोनी ने सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 120 मैच में जीत और 78 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने 9 बार टीम को आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचाया है।