IPL में डेविड वॉर्नर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)
डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आईपीएल इतिहास के इन महान विदेशी खिलाड़ियों में से एक का नाम डेविड वॉर्नर (David Warner) है। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने रन बनाने के मामले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड आईपीएल (IPL 2023) के 64वें मैच में आया, जब उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया।

Ad

पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड

आईपीएल का यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। दिल्ली के दो ओपनर्स कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरुआत की और कुछ दी देर में डेविड वॉर्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर डेविड वॉर्नर का नाम आता है। डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 1105 रन अपने नाम कर लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियन ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का ही है। डेविड वॉर्नर ने पंजाब के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ अब तक में 1075 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरा नाम शिखर धवन का है। शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं और आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1040 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ज्यादा पसंद हैं और इसलिए उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications