IPL 2023 : DC के खिलाड़ियों को मिला अनोखा चैलेंज, एमएस धोनी को लेकर बोले एक-एक शब्द

Snapshots: Delhi Capitals Instagram
Snapshots: Delhi Capitals Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने अभियान में आज डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडिम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपने आगामी मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच डीसी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को एक अलग चैलेंज दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भारत के दिग्गज खिलाड़ी और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का वर्णन एक शब्द में करने को कहा, जिसके जवाब में सब ने अपने-अपने हिसाब से धोनी को एक नाम दिया।

Ad

इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिकेट जगत में धोनी का नाम बहुत बड़ा है और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। सीएसके की टीम जहाँ भी खेलने जाती है फैंस धोनी की सिर्फ एक झलक पाने के लिए तरसते नजर आते हैं। दिल्ली की टीम में भी उनको पसंद करने वालों की गिनती कम नहीं है।

बुधवार को DC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें धोनी नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों से धोनी का वर्णन एक शब्द में करने को कहा, जिसके जवाब में दोस्त, लीजेंड, फिनिशर, थलाइवा जैसे शब्द सुनने को मिले। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में अपना सिर भी झुकाया।

DC ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

MSD मतलब ___?

गौरतलब है कि धोनी के नेतृत्व में मौजूदा सत्र में भी टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। CSK की टीम अंक तालिका में 13 अंकों की साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक खेले दस में से सिर्फ चार मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications