IPL 2023 : DC vs RCB मैच से पहले 'दादा' ने बल्ले से मचाया कहर, सौरव गांगुली ने पुराने अंदाज में खेले शानदार शॉट्स

Snapshots: Delhi Capitals Instagram
Snapshots: Delhi Capitals Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आज दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अभी तक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अब उन्हें अपना हर मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

Ad

दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ी अभ्यास करने में जुटे हुए हैं। वहीं, इस बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और डीसी के हेड ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी नेट्स में बल्लेबाजी करते उतरे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है।

बता दें कि आईपीएल 2023 में सौरव गांगुली दिल्ली फ्रेंचाइजी में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह 2019 में टीम के सलाहकार रह चुके थे, लेकिन बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। टूर्नामेंट में आज उनकी टीम अपने आगामी मैच में आरसीबी को चुनौती देने उतरेगी।

इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गांगुली जिन्हें फैंस दादा के नाम से जानते हैं, नेट्स में बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्होंने आगे बढ़कर कुछ जबरदस्त हिट्स लगाए। गांगुली के इस वीडियो को फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो को साझा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन में लिखा, 'दादा वक्त को पीछे ले गए हैं'।

दादा के इस वीडियो को देखकर फैंस को भी पुराने दिन याद गए और वो कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दादा को भी इम्पैक्ट प्लेयर में रखना चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ तीन में ही जीत मिली है और अंक तालिका में टीम दसवें पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications