दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL 2023) के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम का नया कप्तान घोषित किया है। बता दें कि, दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले वर्ष एक भयानक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थीं। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई और वह इस समय धीरे-धीरे चोट से रिकवर हो रहे हैं। इसी वजह से वो आईपीएल का आगामी सत्र नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने के बाद डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत के लिए एक खास सन्देश भेजा है, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।वीडियो में वॉर्नर ने कहा,हम हर सीजन में प्रेरित होते हैं लेकिन हम आपकी अनुपस्थिति में इस साल खिताब जीतने के लिए और भी अधिक प्रेरित हैं। हम आपके साथ आपके ठीक होने की यात्रा पर चलने वाले हैं। हम कुछ विशेष सन्देश भेजने जा रहे हैं और उम्मीद है कि आप हमारे किसी मैच में आ सकते हैं। डीसी परिवार की ओर से मैं आपको शुभकामनाएं और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि इससे पहले डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में ट्रॉफी उठाई थी। वहीं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली ने टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे वॉर्नरआईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में वॉर्नर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 12 मैच खेले थे जिसमें 48 की लाजवाब औसत से 432 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी आये थे। आगामी सीजन में भी वॉर्नर दिल्ली के लिए इसी तरह का प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।