आईपीएल (IPL 2023) का यह सीजन 29 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेटों से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद CSK के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) सबसे आगे रहे। चाहर ने मैदान के बाहर यानी होटल में भी जीत का खूब जश्न मनाया। दीपक होटल में डांस करते नजर आये।दरअसल, दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तेज गेंदबाज चाहर CSK के चैंपियन बनने के बाद अपना उत्साह काबू नहीं कर पा रहे हैं। होटल में पहुंचकर भी उनका सेलिब्रेशन रुका नहीं है। वह अपनी पत्नी जया के साथ सुबह 5 बजे ढोल पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। चाहर के इस वीडियो को शेयर करते हुए मालती ने कैप्शन में लिखा,सुबह 5 बजे भी जश्न जारी है,क्या शानदार मैच और जीत रही। हमारे चेरी (दीपक चाहर) के लिए क्या सीजन रहा है। चोट से उबर कर जीत तक का सफर।Malti Chahar🇮🇳@ChaharMaltiCelebration is still going on even at 5 am in the morning what a match and what a win !! And what a season for our cherry!! @deepak_chahar9 from injuries to victory!! More love and power to you bro#lifetime #memories #csk #win #whistlepodu #YelloveArmy #CSKvGT #GTvsCSK309962174Celebration is still going on even at 5 am in the morning 😁 what a match and what a win !! 💛And what a season for our cherry!! @deepak_chahar9 from injuries to victory!! More love and power to you bro😘#lifetime #memories #csk #win #whistlepodu #YelloveArmy #CSKvGT #GTvsCSK https://t.co/933EuCfCGbगौरतलब है कि गुजरात के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में दीपक ने 4 ओवर में 38 खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया था। वहीं, इस पूरे सीजन में दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मैचों में 22.85 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उन्होंने 8.74 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।सीएसके ने ख़िताब जीतने में की मुंबई इंडियंस की बराबरीगुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अगुवाई में अपना पांचवां टाइटल अपने नाम किया। इसी के साथ मेगा लीग में सबसे अधिक बार टूर्नामेंट में जीतने के मामले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। MI ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में पांच बार ट्रॉफी जीती है।