भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की जमकर तारीफ की है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के इस खिलाड़ी ने बीते शनिवार की रात को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) के खिलाफ एक शानदार शतक लगाकर न सिर्फ दिल्ली (Delhi Capitals) को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी कायम रखा है।प्रभसिमरन सिंह का शतक देखकर बेहद खुश हुए रवि शास्त्रीप्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों में 103 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस दौरान पंजाब के इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 158.46 का था। प्रभसिमरन सिंह की बेहतरीन पारी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने इस युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ की है। रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि,"एक मुश्किल पिच पर शानदार पारी। बैट स्पीड प्रशंसा करने के लायक थी। आईपीएल ज़िंदाबाद। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह कितना शानदार मंच है।"Ravi Shastri@RaviShastriOfcStunning innings on a tricky pitch. Bat speed to admire. @IPL Zindabad. What a platform for youngsters to showcase their talent. @prabhsimran01 @PunjabKingsIPL #IPL2023 3624127Stunning innings on a tricky pitch. Bat speed to admire. @IPL Zindabad. What a platform for youngsters to showcase their talent. @prabhsimran01 @PunjabKingsIPL #IPL2023 🙏 https://t.co/iv80EEJ3gvआपको बता दें कि दिल्ली और पंजाब के इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब की ओर से ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत को काफी अच्छी की थी। 6.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा, जब टीम का स्कोर 69 रन था, लेकिन उसके बाद 88 रन के स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और फिर पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 136 रन ही बना पाई। इस तरह से पंजाब ने इस मैच में दिल्ली को 31 रनों से हरा दिया और शतक लगाने वाले खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।