आईपीएल (IPL 2023) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 31 मार्च से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। साल 2019 के बाद एक बार फिर घरेलू और बाहर के मैचों का आयोजन किया जायेगा, जहाँ सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदान और 7 विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी। इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी। इस सीजन केकेआर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ मोहाली के मैदान पर होगा और अंतिम मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ कोलकाता में आयोजित किया जायेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप ए में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायन्ट्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ कोलकाता का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप बी की टीमों से केकेआर 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।IPL 2023 के लिए टीम का शेड्यूल पहला मुकाबला : 1 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 6 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 9 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)चौथा मुकाबला : 14 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 16 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (दोपहर 3:30 बजे)छठा मुकाबला : 20 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)7वाँ मुकाबला : 23 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)8वां मुकाबला : 26 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)9वां मुकाबला : 29 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)10वां मुकाबला : 4 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)11वां मुकाबला : 8 मई बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)12वां मुकाबला : 11 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)13वां मुकाबला : 14 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 20 मई बनाम लखनऊ सुपरजायन्ट्स (शाम 7:30 बजे)KolkataKnightRiders@KKRiders 𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓! The wait is over, the dates are here! #AmiKKR #IPL20232271386🚨 𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓! The wait is over, the dates are here! 💜#AmiKKR #IPL2023 https://t.co/jduMSOCQOM