गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल (IPL) 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने अब तक 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच गंवाए हैं। वहीं, टीम का अगला मुकाबला शनिवार, 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। इस बीच गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं। नेहरा के ड्रम बजाने का मजेदार अंदाज देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।आशीष नेहरा ने मजेदार अंदाज में बजाया ड्रमगुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हाफ पेंट और टी-शर्ट पहने नेहरा मजेदार तरीके से ड्रम बजाते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं नेहरा को ड्रम बजाता देख वहां खड़े लोगों की भी हंसी छूट जाती है। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि गुजरात की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए थे, जिसे राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऐसे में टीम अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।वहीं, लखनऊ की टीम भी शानदार फॉर्म में है और अबतक खेले अपने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत कर इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ गुजरात की जीत आसान नहीं होगी।