डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल (IPL 2023) के प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। 13 मैचों के बाद GT के 9 जीत के साथ कुल 18 अंक है और टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। लीग स्टेज में गुजरात अपना आखिरी मैच 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs GT) के विरुद्ध खेलेगी, जिसमें अभी कुछ दिन बाकी है। इस ब्रेक के दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी नताशा की टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पांड्या अपनी पत्नी नताशा की टीम के खिलाफ कप्तानी करने उतरे। इस दौरान टॉस के समय जब हार्दिक ने सिक्के को ऊपर उछाला तो नताशा ने हेड्स या टेल्स कुछ भी नहीं बोला और सिक्के को देखती रह गईं। इस पर हार्दिक पांड्या समेत वहां मौजूद इशान किशन और क्रुणाल पांड्या भी खिलखिला कर हंसने लगे। हालाँकि, अगली बार जब पांड्या ने सिक्का उछाला तब नताशा ने हेड्स चुना और टॉस जीतकर उन्होंने बल्लेबाजी चुनी। इस मजेदार वाकये का वीडियो साझा करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में लिखा,हेड्स या टेल्स। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें इस कपल के बीच की बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। वहीं, कमेंट्स में फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा होगा।IPL 2023 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन29 वर्षीय हार्दिक पांड्या के आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेले हैं, जिसमें 28.90 की औसत और 130.77 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाये है। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं और 66 रन पांड्या का उच्तम स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए हैं।