आईपीएल (IPL 2023) में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है लेकिन आईपीएल के इतिहास में जो कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ किया वैसा अभी तक देखने को नहीं मिला था। इस सीजन के 13वें मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। उस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी और उसके बाद रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 लगातार छक्के जड़कर कोलकाता को यह अविश्वसनीय मैच जीता दिया। उस मैच के बाद यश दयाल को खेलने का मौका नहीं मिला है, जिसपर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अनोखी प्रतिक्रिया सामने रखी है।स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें कमेंटेटर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या से सवाल किया कि, 'क्या यश दयाल को हम आगामी मैचों में खेलते हुए देखेंगे?' इस तीखे सवाल पर कप्तान हार्दिक ने कहा कि बिलकुल अगर यश दयाल खुद खेलना चाहेंगे तो! हमारी टीम का एक आसान सा संकल्प है कि आप मेहनत करते रहिये और वो मेहनत अभी चालु है। उस मैच के बाद बेचारा यश दयाल 10 दिन बीमार हो गया था। 7-8 किलो उसका वजन कम हो गया। इसका कारण दबाव और वायरल है साथ ही उस मैच के बाद से उबरने में उन्हें थोड़ा समय भी लग रहा है, जो उसके साथ हुआ वो लाखों में एक बार होता है। और हम शायद ही जल्दी से ऐसा कुछ देख पाए।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आज के पहले मुकाबले में एक बार फिर गुजरात और कोलकाता आमने-सामने होंगी, जिसमें भी यश दयाल को एक बार फिर खेलने का मौका नहीं मिला है। अंतिम ग्यारह से वह बाहर है ही लेकिन इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उनका नाम नहीं है।