इंडियन प्रीमियर लीग 16वें (IPL 2023) सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले गए 58वें मुकाबले में दर्शकों द्वारा एक शर्मनाक घटना देखने को मिली। मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी ऐसे में स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस के गुस्से का शिकार लखनऊ के डगआउट को होना पड़ा। दर्शकों ने मैच के दौरान कोई चीज लखनऊ के डगआउट की ओर फेंकी जिसकी शिकायत टीम ने की और इसकी वजह से कुछ देर तक खेल रोकना पड़ा।दरअसल, यह वाकया 19वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद शुरू हुआ। आवेश खान की फुलटॉस गेंद पर अब्दुल समद ने एक रन लिया। यह बल्लेबाज के लिए एक खतरनाक गेंद थी और अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने इस नो-बॉल के खिलाफ रिव्यू लिया, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बदल लिया। उन्होंने नो-बॉल नहीं दिया। अब्दुल समद इससे खुश नहीं थे। उन्होंने लेग अंपायर से इसकी शिकायत की।Taif Rahman@taif_twtsAbsolute chaos! Someone from stands threw something on LSG Dugout for not giving no ball. #SRHvLSG #SRHvsLSG61573Absolute chaos! Someone from stands threw something on LSG Dugout for not giving no ball. #SRHvLSG #SRHvsLSG https://t.co/PAuD0hjXcAक्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फैंस घरेलू टीम के साथ नाइंसाफी होने पर भड़क गए और उन्होंने LSG के डगआउट में बैठे खिलाड़ियों पर नट बोल्ट फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया। लखनऊ के स्क्वाड द्वारा इसकी शिकायत किये जाने के बाद बाद फील्ड अंपायर और सुरक्षा कर्मी डगआउट में पहुंचे। इसके बाद जहां से डगआउट में चीजें फेंकी गई वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस दौरान करीब 5 मिनट तक खेल रुका रहा। डगआउट के पीछे के हिस्से में कई पुलिसकर्मी पहुंच हए और प्रशंसकों की कड़ी निगरानी करने लगे। इसके बाद दोबारा खेल शुरू हुआ।वहीं, इस मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ LSG अंक तालिका में अब 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।