महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चतुर कप्तानी के लिए पूरी दुनिया भर में जाना जाता है। मैच की कैसी भी परिस्थिति हो धोनी कभी अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने देते है। मैदान पर शांत रहकर भी धोनी विरोधी टीम से कब मैच छीन लेते हैं, यह पता लगा पाना मुश्किल होता है। धोनी की इसी काबिलियत के चलते उन्हें कैप्टन कूल के तमगे से भी नवाजा गया है। मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं है की एमएस धोनी को कभी भी गुस्सा नहीं आता है। धोनी के करियर में भी मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जिसपर वह अपना आपा खोते नजर आये।ऐसा ही एक वाकया आईपीएल 2019 के के दौरान हुआ था, जब गुस्से में आग बबूला धोनी अंपायर से भिड़ने मैदान तक आ गए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान में हुए इस मुकाबले में रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स की एक गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार देकर फिर फैसले को बदल दिया था, जिसको लेकर धोनी काफी गुस्सा हो गए थे और मैदान के अंदर अंपायर से आकर बहस करते भी देखे गए थे।इसी किस्से से जुड़ा सवाल एक फैन ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 के 38वें मुकाबले में कमेंटरी कर रहे इमरान ताहिर से पूछ लिया जो उस वक्त धोनी की टीम का हिस्सा थे।ताहिर ने बताया धोनी के गुस्से पर साथी खिलाड़ियो का रिएक्शनफैन ने ताहिर से पूछा कि धोनी के गुस्से पर टीम के सीनियर खिलाड़ियो का क्या रिएक्शन था और ड्रेसिंग रुम में क्या बातें चल रहीं थी। ताहिर ने मजाकिया लहजे में कहा,बात ये हुई थी कि सब चुप रहे। मैं कुछ कहने वाला था, मगर मैंने सोचा बाद में बात करुंगा। View this post on Instagram Instagram Postकमेंटरी बाक्स में उनके साथ मौजूद इरफान पठान और संजय मांजरेकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के जवाब को सुनकर हंस पड़े।