'मुंबई को छठीं बार IPL जीतने के लिए पियूष चावला को जीतना होगा पर्पल कैप', पूर्व तेज गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया

पियुष चावला - मुंबई इंडियंस (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)
पियूष चावला - मुंबई इंडियंस (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए लेग स्पिन पियूष चावला (Piyush Chawla) सबसे अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम छठीं बार टाइटल जीतती है तो पियूष चावला का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होगा।

Ad

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन अपने आखिरी मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पियूष चावला ने उस मैच में भी बढ़िया और किफायती गेंदबाजी की थी। मुंबई और पंजाब के मैच में कुल 415 रन बने लेकिन चावला जी ने 3 ओवर में मात्र 5 की इकोनॉमी से सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इरफान पठान ने की पियूष चावला की भरपूर तारीफ

पियूष चावला के लगातार बढ़िया प्रदर्शन को देखकर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में कहा है कि,

"पियूष चावला मुंबई इंडियंस के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। वह अपना पूरा अनुभव दिखा रहे हैं और सही जगह पर गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई को अच्छा करने के लिए उन्हें (पियूष चावला) बैक करना होगा और चावला को इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने होंगे।"

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके पियूष चावला के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सिर्फ मुंबई इंडियंस ने अपने हाथ खड़े किए थे और उसका रिजल्ट उन्हें मिल रहा है। इस आईपीएल सीजन में पियूष मुंबई के लिए 6 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान पियूष का औसत और इकोनॉमी शानदार रही है। उन्होंने 17.55 की औसत और 6.86 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और विकेट भी चटकाए हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर है और उनका मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जा रहा है। अब देखना होगा कि मुंबई इस मैच में गुजरात को हरा पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications