पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) को 13 रनों से मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI को जीतने के लिए 215 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे ओवर खेलकर छह विकेटों के नुकसान पर 201 रन ही बनाई पाई। टूर्नामेंट में यह पंजाब किंग्स की चौथी जीत रही, जबकि मुंबई इंडियंस की यह तीसरी हार साबित हुई। मुंबई के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत का जश्न PBKS के दो खिलाड़ियों ने बेहद मजेदार तरीके से मनाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।दरअसल, रविवार को पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें टीम के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और अथर्व तायडे (Atharva Taide) इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों बॉलीवुड के 'मैं तो हूँ पागल' गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने हूडी पहन रखी है।पंजाब किंग्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,अथर्व और जितेश के साथ दीवानगी में। View this post on Instagram Instagram Postफ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर फैंस के खूब लाइक्स मिल रहे हैं और वह कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, आप दोनों अच्छा खेले।गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने छोटी मगर अहम पारियां खेलीं। अथर्व तायडे ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। वहीं, जितेश शर्मा ने महज 7 गेंदों में 25 रन ठोके थे, जिसमें चार छक्के शामिल रहे।मुंबई के खिलाफ मिली जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट में PBKS अब अपना अगला मैच 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी।