आईपीएल (IPL) 2023 में आज (22 अप्रैल) डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई की टीम अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो पंजाब किंग्स आरसीबी के खिलाफ मिली 24 रनों की हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।नेट्स में जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखे जितेश शर्माइस बीच पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जितेश जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "जे फॉर जितेश, जे फॉर जज्बा!" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि जितेश शर्मा ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 27 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं, टीम को अब मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनसे इस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी।गौरतलब है कि पंजाब किंग्स इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है। टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उसे जीत और 2 में हार मिली है। मुंबई की टीम अपने पिछले तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है और प्वाइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।