आखिरकार लम्बे इंतजार के इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का आईपीएल (IPL 2023) में डेब्यू हो गया। जो रूट को टूर्नामेंट के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR vs SRH) ने अपनी प्लेइंग XI में शामिल किया। इसके साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट का अपने क्रिकेट करियर में एक बार फिर से भारत में डेब्यू हुआ है।जो रूट आईपीएल के पिछले कई ऑक्शनों में अनसोल्ड रहे थे। हालाँकि, इसके बावजूद उन्होंने एक बार फिर आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में अपना नाम भेजा था और राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था। इस सीजन के पहले दस मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन टूर्नामेंट में मिली लगातार दो हार के बाद RR को अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करने पर मजबूर किया और रूट को पहली बार आईपीएल में मैच खेलने का अवसर मिला।आपको जानकार हैरानी होगी कि रूट का अपने क्रिकेट करियर में चौथी बार भारत में डेब्यू हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट ने 13 दिसंबर, 2012 में भारत के विरुद्ध नागपुर में खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद 22 दिसंबर, 2012 को रूट ने वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।Cricket and Cricket@we3nglandfansJoe Root's Test, ODI, T20I, IPL debuts have come in India. #IPL2O23 #IPL2023Joe Root's Test, ODI, T20I, IPL debuts have come in India. #IPL2O23 #IPL2023 https://t.co/1Igk77mSVKवहीं, वनडे फॉर्मेट में भी 32 वर्षीय रूट को भारत के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। 11 जनवरी, 2013 को राजकोट में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था। जो रूट को अपने पहले आईपीएल मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। जोस बटलर के 95 रन और संजू सैमसन की 66 रनों की बदौलत राजस्थान ने सनराइजर्स को 215 रनों का लक्ष्य दिया जिसे हैदराबाद ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर पा लिया।