राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार (23 अप्रैल) को आईपीएल (IPL) 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम अब तक खेले 6 मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि आरसीबी ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।नेट्स में जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखे जोस बटलरवहीं, इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला। बटलर इस वीडियो में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बटलर जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं। बटलर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसपर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि आईपीएल में जोस बटलर का बल्ला खूब बोल रहा है। बटलर इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 244 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाये हैं।गौरतलब है कि राजस्थान टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बटलर ने इस मैच में 40 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में टीम अपने अगले मुकाबले में आरसीबी को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं, आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 24 रनों से मात दी थी। ऐसे में बैंगलोर की टीम इस मैच को जीत कर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।