IPL 2023 : KKR के प्रमुख खिलाड़ी फैंस को खास सरप्राइज देने की तैयारी में जुटे, देखें वीडियो 

Snapshots: Kolkata Knight Riders Instagram
Snapshots: Kolkata Knight Riders Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आज 56वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में बनी हुई हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आज फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, मैच से पहले केकेआर टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी फैंस के लिए एक खास सरप्राइज की तैयारी करते दिखे जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Ad

आईपीएल का 16वां सीजन चार सालों बाद होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है और फैंस को लम्बे इंतजार के बाद अपनी घरेलू टीम को स्टेडियम में जाकर सपोर्ट करने का मौका मिल रहा है। केकेआर भी अपनी टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस को एक खास सरप्राइज देने की तैयारी करने में जुटी है।

दरअसल, कोलकाता की फ्रेंचाइजी आज होने वाले मैच में अपनी टीम के कुछ चुनिंदा फैंस को टीम की जर्सी, टोपियां और कार्ड पर खिलाड़ियों द्वारा दिए ऑटोग्राफ वाला पेपर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए शार्दुल ठाकुर, वेंकेटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन समेत टीम के अन्य खिलाड़ी बारी-बारी से जर्सियों, टोपियों और कार्डों पर साइन करते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

वीडियो में उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान फैंस के शानदार सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद भी किया और आगे भी उनसे इसी तरह टीम के ऊपर भरोसा बनाये रखने की गुजारिश की। ऑलराउंडर सुनील नारेन ने कहा, 'टीम ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और हमारी कोशिश इस लय को बरकरार रखने की रहेगी।'

गौरतलब है कि नितीश राणा की अगुवाई वाली केकेआर ने इस सत्र में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें पांच जीत और छह मैचों में पराजय मिली है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए कोलकाता को अपने बाकी तीनों लीग मैच जीतने होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications