इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आज 56वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में बनी हुई हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आज फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, मैच से पहले केकेआर टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी फैंस के लिए एक खास सरप्राइज की तैयारी करते दिखे जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।आईपीएल का 16वां सीजन चार सालों बाद होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है और फैंस को लम्बे इंतजार के बाद अपनी घरेलू टीम को स्टेडियम में जाकर सपोर्ट करने का मौका मिल रहा है। केकेआर भी अपनी टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस को एक खास सरप्राइज देने की तैयारी करने में जुटी है।दरअसल, कोलकाता की फ्रेंचाइजी आज होने वाले मैच में अपनी टीम के कुछ चुनिंदा फैंस को टीम की जर्सी, टोपियां और कार्ड पर खिलाड़ियों द्वारा दिए ऑटोग्राफ वाला पेपर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए शार्दुल ठाकुर, वेंकेटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन समेत टीम के अन्य खिलाड़ी बारी-बारी से जर्सियों, टोपियों और कार्डों पर साइन करते दिखे।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postवीडियो में उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान फैंस के शानदार सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद भी किया और आगे भी उनसे इसी तरह टीम के ऊपर भरोसा बनाये रखने की गुजारिश की। ऑलराउंडर सुनील नारेन ने कहा, 'टीम ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और हमारी कोशिश इस लय को बरकरार रखने की रहेगी।'गौरतलब है कि नितीश राणा की अगुवाई वाली केकेआर ने इस सत्र में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें पांच जीत और छह मैचों में पराजय मिली है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए कोलकाता को अपने बाकी तीनों लीग मैच जीतने होंगे।