आईपीएल (IPL 2023) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है। इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान केकेआर के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शेन वाटसन (Shane Watson) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में रिकी पोंटिग का बेटा फ्लेचर पोंटिंग और शेन वाटसन का बेटा विलियम वाटसन गेंद से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान शार्दुल ठाकुर उन्हें गेंद फेंककर कैच करने की प्रैक्टिस करवा रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में शार्दुल फ्लेचर की तरफ गेंद फेंकते हैं जो वो कैच नहीं कर पाता। इसके बाद वो फिर से विलियम की तरफ गेद फेंकते हैं जिसे वो कैच कर लेता है और वो गेंद वापस फ्लेचर की तरफ उछाल देता है। इस वीडियो को साझा करते हुए कोलकाता नाइट राइ़र्स ने लिखा-वाटसन और पोंटिंग के बच्चों ने कोच शार्दुल से स्पेशल एसिस्टेंस मिली। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों ही बच्चे इस तरह से खेलते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं। वहीं, कुछ और फैंस का कहना है कि शार्दुल को इस तरह से बच्चों के साथ देख उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। साथ ही, कई फैंस आज होने वाले मैच के लिए टीम के जीतने की कामना भी कर रहे हैं।बता दें, केकेआर आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना छठवां मुकाबला खेलने जा रही है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त केकेआर 5 में से दो मुकाबले जीतकर पाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।