दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) के 50वें मुकाबले के दौरान आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और DC के ओपनर फील साल्ट (Phil Salt) के बीच मैदान में कहा–सुनी हो गई थी। मगर फील साल्ट के ताबड़तोड़ 45 गेंदों में 87 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद सिराज ने उन्हें बधाई दी और उन्हें गले लगाया।दोनों खिलाड़ियों ने DC के चेज के दौरान एक दूसरे पर शब्दों का बाण चलाया था। ये घटना मैच के पांचवे ओवर में हुई जब सिराज के लगातार तीन गेंदों पर साल्ट ने दो छक्का और एक चौका लगाया।मैच के बाद एक दूसरे को लगाया गलेमैदान पर हुई इस झड़प को भूला कर मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया, जिसकी तस्वीर बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की और लिखा - मोमेंट ऑफ द डे यानी दिन का क्षण।Delhi Capitals@DelhiCapitalsMoment of the day! 🤗16924497Moment of the day! 🤗 https://t.co/LkCR0dvtUkअगर मुकाबले की बात की जाए तो अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (55), कप्तान फाफ डू प्लेसी 45 और महिपाल लोमरोर के शानदार 29 गेंदों में 54 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और फिल साल्ट ने मिल कर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ कर टीम के जीत की नींव रखी। वार्नर (22) के आउट होने के बाद भी साल्ट ने आरसीबी के गेंदबाजों पर अपना आक्रमण बरकरार रखा और दिल्ली ने 3 विकेट खो कर 16.4 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। साल्ट को उनकी 8 चौके और 6 छक्के से सजी 45 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।