आईपीएल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। मंगलवार को क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया। गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए। वहीं 173 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई। वहीं गुजरात पर जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को विकेटकीपिंग के गुर सिखाते नजर आए।केएस भरत को विकेटकीपिंग के गुर सिखाते नजर आए महेंद्र सिंह धोनीमंगलवार को क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से पराजित करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के सुपरहीरो महेंद्र सिंह धोनी गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को विकेटकीपिंग के टिप्स देते हुए नजर आए। धोनी के विकेटकीपिंग टिप्स देने की तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा की है। इस तस्वीर में धोनी के अलावा केएस भरत, हार्दिक पांड्या, धोनी की बेटी जीवा, मथीशा पथिराना और गुजरात टीम के अन्य खिलाड़ी नजर आए।Chennai Super Kings@ChennaiIPLKeeping up with the post match traditions! 📸#IPL2023 #WhistlePodu #Yellove 🦁195261738Keeping up with the post match traditions! 📸#IPL2023 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 https://t.co/6x1ylBX4arवहीं गुजरात के खिलाफ शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल से संन्यास के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया था। मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मैं अगले साल खेलूंगा या नहीं। अभी इसको लेकर फैसला करने के लिए 8-9 महीने का वक्त है तो अभी से ये सिरदर्द क्यों लेना। मैं सीएसके के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा फिर चाहे वो एक खिलाड़ी के तौर पर हो या फिर किसी और रोल में हो।'