आईपीएल के 63वें मुकाबले में (16 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं इस मुकाबले से पहले लखनऊ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पूरन टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ टीम बस में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।‘कौन है ये आदमी’लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह नवीन-उल-हक के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में निकालस फैंस से पूछते नजर आते हैं ‘कौन है ये आदमी’ पूछने के बाद निकोलस मस्ती भरे अंदाज में नवीन को दिखाते हैं और उन्हें मैंगो गाई कहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि नवीन उल हक और आरसीबी के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बीच हुए बहस के बाद आरसीबी का मुकाबला मुंबई से हुआ था। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद नवीन उल हक सोशल मीडिया पर आम की तस्वीर शेयर कर स्वीट मैंगो लिखा था। नवीन का यह पोस्ट काफी वायरल हुआ था। इस पोस्ट के बाद से यह भी कयास लगाए गए कि विराट और नवीन में अभी तक सबकुछ ठीक नहीं हुआ है।गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। एक ओर लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम आज बाजी मारेगी।