आईपीएल 2023 पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कब्जा जमाया। इस साल चेन्नई ने सभी टीमों को पछाड़कर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के अलावा इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी शानदार खेल दिखाया और आईपीएल 2023 के प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही। लखनऊ की ओर से इस सीजन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से कई धमाकेदार पारियां खेली। अब आईपीएल के बाद निकोलस पूरन का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर फिल्म शहंशाह का डायलॉग दोहराते हुए नजर आ रहे हैं।निकोलस पूरन ने दोहराया बॉलीवुड का मशहूर डायलॉगलखनऊ सुपर जाएंट्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लखनऊ के लिए केएल राहुल के बाहर होने के बाद कप्तानी करने वाले स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन नजर आते हैं। इस वीडियो में क्रुणाल पूरन को बॉलीवुड के फेमस डॉयलॉग रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह बोलने को कहते हैं। इसके बाद पूरन इसे दोहराते हुए कहते हैं कि रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है निक्की पी।लखनऊ के खेमे में पूरन को निक्की पी के नाम से खिलाड़ी बुलाते हैं। उनका यह नाम इस सीजन काफी चर्चा में भी रहा था। लखनऊ द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है फैंस को पूरन और क्रुणाल का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईपीएल 2023 में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने इस सीजन लखनऊ के लिए 15 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 358 रन बनाए। आईपीएल 2023 में पूरन के बल्ले से कई धमाकेदार पारियां निकली जिसकी मदद से उनकी टीम ने कई मुकाबले जीते। पूरन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।