राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल (IPL) 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम को दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं, राजस्थान की टीम अब शनिवार (8 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी। इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के बॉलिंग कोच और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) नजर आ रहे हैं। जहां उनसे एक गाना गाने को कहा जा रहा है। जिसपर मलिंगा भी अपने खास अंदाज में जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।"मैं सिर्फ बॉल कर सकता हूं"- लसिथ मलिंगाराजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में मलिंगा को एक गाना गाने का कहा जाता है। जिसपर मलिंगा गाने के बजाय मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, "मैं सिर्फ बॉल कर सकता हूं, सिंगिंग नहीं।" वहीं, अब मलिंगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि लसिथ मलिंगा अपने यॉर्कर गेंद के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वह काफी लंबे समय तक आईपीएल में भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 122 मैचों में खेलते हुए 170 विकेट अपने नाम किया है। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 है।गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पंजाब से मिले 198 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी। वहीं, टीम अब अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेलेगी। राजस्थान की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।