IPL 2023 : ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को पहली बॉल पर आउट कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज दो मुकाबलों का आयोजन होना है। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिन का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का यह फैसला मैच की पहली ही गेंद पर सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर रॉयल्स को बड़ी सफलता दिलाई। इस बड़े विकेट को हासिल करने के बाद बोल्ट ने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Ad

ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली के रूप में आईपीएल का अपना 100वां विकेट प्राप्त किया है। ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का नाम शामिल है। ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल करियर में अभी 84 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 100 से अधिक विकेट हासिल कर लिए हैं। आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में अपना पहला विकेट एमएस धोनी के रूप में प्राप्त किया था।

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल करियर में विराट कोहली को पहली बार आउट किया है। विराट कोहली को आउट करने के बाद बोल्ट ने शाहबाज अहमद को भी पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेंट बोल्ट पिछले कुछ सालों से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है। उन्होंने आईपीएल 2015 से लेकर 2019 तक 33 मैच खेले और कुल 38 विकेट हासिल किये लेकिन साल 2020 के आईपीएल के बाद से उनका करियर ऊपर की तरफ आया है। आईपीएल 2020 के बाद ट्रेंट बोल्ट का यह 51वां मुकाबला है जिसमें उन्होंने 63 से विकेट प्राप्त कर लिए है। आईपीएल 2023 में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications